नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- स्मार्ट सिटी योजना के तहत 22 करोड़ रुपए की लागत से निखारे गए नकवी पार्क की हालत कुछ ही महीनों में बिगड़ गई है। सौंदर्यकरण का चमकदार चेहरा अब बंदरों के आतंक और अव्यवस्थाओं से धुंधला पड़ गया है। पार्क में बंदरों का झुंड दिन-प्रतिदिन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अभियान बोले अलीगढ़ के तहत टीम ने रविवार को नकवी पार्क में लोगों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि पिछल 10 दिनों में बंदरों ने 20 से अधिक लोगों को घायल कर दिया। कभी बुजुर्गों को निशाना बनाकर काट लेते हैं, तो कभी बच्चों के हाथ से खाने-पीने का सामान छीन ले जाते हैं। इतना ही नहीं, महज एक सप्ताह में 50 से अधिक छीना-झपटी की घटनाएं हो चुकी हैं। सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों का सामना जब झुंड में आए बंदरों से होता है तो वे अप...