रामपुर, मार्च 13 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शंकरपुर स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं संग होली खेली। एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान नकवी ने कहा कि होली का पर्व भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने सभी से एकता अऔर प्रेम के साथ मिलकर समाज में सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी होली के पर्व को लेकर रामपुर पहुंचे थे। उनके पहुंचने के जानकारी पर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुरूवार की सुबह से ही शंकरपुर स्थित आवास पर पहुंचना शुरू हो गया था। शंकरपुर आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें नकवी ने सभी को रंग लगाकर मिठाई खिलाई और एक-दूसरे हो होली की बधाई दीं। कार्यक्रम के दौरान नकवी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश में जिसमें सभी धर्म के लोग रहते है। सब मिलजूलकर धार्मिक आयोजन मे...