अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में माध्यमिक शिक्षा विभाग जुट गया है। नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर तैयारी की जा रही है। परीक्षा केंद्रों की त्रिस्तरीय सत्यापन की तैयारी कर ली गई है। जिससे नकल की गुंजाइश न रहे। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरो पर हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग भी परीक्षा की तैयारियों में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। पहले चरण में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाना है। परीक्षा केंद्रों के लिए स्कूलों से सुविधाएं जैसे कमरे संख्या, सीसीटीवी युक्त कैमरे, शौचालय, गेट, पीने के पानी की सुविधा पोर्टल के माध्यम से मांगी गई है। माध्यमिक शिक्षा से जुड़े 790 विद्यालय जानकारी अपलोड करने में जुटे हैं। इस बार त्रिस्तरीय परीक्षा केंद्रों का सत्यापन होना है। पहला सत्यापन तहसील स्तर से परीक...