मिर्जापुर, फरवरी 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की 22 फरवरी से प्रारंभ होने वाली वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गईं हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर जिले का माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गया है। जिले के 117 परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ नकल वहीन परीक्षा कराने के लिए बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति कर दी गई। साथ ही केंद्रवार बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की सूची भी जारी कर दी गई है। बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के रूप में राजकीय,सहायता प्राप्त विद्यालयों को तैनात किया गया है। ताकि परीक्षा के दौरान केंद्र पर किसी प्रकार की नकल की गुंजाइश न रहे। परीक्षा केंद्र पर उसी विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक...