देहरादून, फरवरी 17 -- उत्तराखंड बोर्ड की 21 फरवरी से होने वाली परीक्षाएं नकल विहीन और परीक्षा से जुड़े सभी दायित्वों का त्रुटिरहित निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को सभी केंद्र व्यवस्थापकों,कस्टोडियन और पुलिस को ये निर्देश दिए। उन्होंने उत्तराखंडड परिषदीय परीक्षा , विद्यालयों में आपदा प्रबंधन क्षमता संवर्धन और प्रोजेक्ट उत्कर्ष को लेकर सोमवार को हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र निंबूवाला में बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी विद्यालयों को आवश्यक सुरक्षा फोर्स भी उपलब्ध करा दी जाएग...