लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में 24 फरवरी से 12 मार्च तक अगले महीने शुरू होने जा रहे हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को शान्तिपूर्ण एवं नकल विहीन सम्पादित कराने के उद्देश्य से शासन ने निरीक्षण, पर्यवेक्षण के लिए परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक तथा कक्ष निरीक्षकों के लिए एसओपी (''क्या करें तथा क्या न करें) के दिशा-निर्देश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव (बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा) दीपक कुमार की ओर से जारी इस एसओपी में कहा गया है कि राज्य सरकार बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधनों (नकल) के प्रयोग की प्रवृत्ति, सम्भावनाओं पर अंकुश लगाने, परीक्षा की पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है। ऐसे में गत वर्ष की भाँति बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन सुच...