नैनीताल, मई 14 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि ने सम सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने को पहली बार विशेष उड़नदस्तों का गठन किया है, जिन्हें विशेषाधिकार भी प्रदान किए गए हैं। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि विवि परिसरों के साथ ही सभी संबद्ध परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर संबंधित छात्रों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए विवि प्रशासन सतर्क है। इस बार उड़नदस्तों को परीक्षा केंद्रों पर बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण करने का अधिकार भी दिया गया है। इसके तहत वे परीक्षा की गोपनीयता, प्रश्नपत्र वितरण की प्रक्रिया और परीक्षार्थियों की जांच जैसे मामलों में हस्तक्षेप कर सके...