लखनऊ, जनवरी 9 -- --- संवाद बच्चों को सही दिशा देने का प्रभावी माध्यम है -- विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार आवश्यक कौशल विकसित किया जाना चाहिए -- उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रणाली को और अधिक प्रभावी, निष्पक्ष एवं तकनीक आधारित बनाया जाए -राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल --- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि नकल में संलिप्त पाए जाने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाकर उनसे संवाद किया जाना चाहिए तथा यह समझने का प्रयास किया जाना चाहिए कि किन परिस्थितियों में विद्यार्थी इस प्रकार के कृत्य के लिए विवश हुए। संवाद बच्चों को सही दिशा देने का प्रभावी माध्यम है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ये निर्देश शुक्रवार को राजभवन में आयोजित एक बैठक में दिए। इस दौरान उन्होंने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्व...