मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे नकल माफिया गैंग के 10 हजार के इनामी सुमित कादियान को चरथावल मोड से गिरफ्तार किया। पुलिस अभी तक इस मामले में 11 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। पूछताछ के बाद अपराधी का चालान कर दिया। शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि वर्ष 2024 उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में अभियार्थियों को कुटरचित फर्जी पेपर तैयार कर मुहैया कराए गए थे। आरोपियों ने अभियार्थियों से लाखों रुपए हड़पे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी सुमित कादियान निवासी बजाना खुर्द थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा, हाल पता 36ए द्वितीय फ्लोर टीडीआई द्वितीय स्पिनिया सेक्टर 19 सोनीपत पर एसएसपी ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सोमवार को आरोपी को पुलिस ने चरथावल रोड से गिरफ्तार...