संभल, मार्च 8 -- शनिवार को यूपी बोर्ड हाई स्कूल गृह विज्ञान की परीक्षा के दौरान बीएमजी इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि पूरे जिले में परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से हो रही है। परीक्षा में नकल माफियाओं के सेंध लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए अब साल्वर गैंग पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, अगर कोई नकल माफिया कहीं भी नकल कराने में पकड़ा जाता है तो उसको आजीवन कारावास की सजा और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना डाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...