नैनीताल, सितम्बर 28 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार को नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड में सख्त नकल रोधी कानून लागू है। जिसकी बदौलत 25 हजार से अधिक युवाओं को उनकी योग्यता और क्षमता के आधार पर नौकरियां मिली हैं। पिछले कुछ दिनों से देवभूमि में नकल माफिया, पेपर लीक का षडयंत्र रचकर भोले-भाले नौजवानों को बरगलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में वे उन नकल माफिया से स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि उनकी दाल अब उत्तराखंड में गलने वाली नहीं है। नैनीताल के वीरभट्टी क्षेत्र के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में विद्या भारती की ओर से आयोजित 'प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह किसी भी गरीब माता-पिता के बेटे-बेटियों, युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। यूकेएसएसएससी को लेकर सीएम ने क...