नई दिल्ली, मई 18 -- भारत द्वारा सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को वैश्विक मंचों पर उजागर करने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने भी पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय टीम भेजने की योजना का खुलासा किया है। इससे पहले भारत सरकार ने कहा है कि वह उत्तर अमेरिका, यूरोप और पश्चिम एशिया की प्रमुख राजधानियों में प्रतिनिधिमंडल भेजेगा, जिसमें विभिन्न दलों के सांसद, पूर्व राजनयिक और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर (कांग्रेस), रविशंकर प्रसाद (भाजपा), गुलाम नबी आजाद (डीपीएपी) और असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) जैसे नाम शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को वैश्विक स्तर पर उजागर करना है। इसके अलावा, भारत की सैन्य कार्रवा...