मैनपुरी, जुलाई 19 -- मैनपुरी। आरओ, एआरओ के पदों के लिए 27 जुलाई को होगी। इस परीक्षा की तैयारियां स्थानीय स्तर पर शुरू हो गई हैं। जिले के 31 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा एक ही सत्र में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक साथ कराई जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। आवेदक ओटीआर नंबर के जरिए अपने प्रवेश पत्र तथा अनुदेश डाउनलोड करें, ये निर्देश दिए गए हैं। प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर दो फोटो एवं एक आईडी प्रूफ की मूल तथा फोटोकॉपी लेकर जाना होगा। केंद्र पर डेढ़ घंटा पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले केंद्र पर प्रवेश बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थी समय पर पहुंचें और सभी दस्तावेज साथ लेकर आएं, अन्यथा उन्हें प्रवेश परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है।...