कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता राजस्व अभिलेखागार से मिलने वाली नकल के लिए एक कथित युवक अधिवक्ता से रुपये मांग रहा था। इसका वीडियो वायरल होने पर डीएम ने शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करा दी। डीएम मधुसूदन हुल्गी से शुक्रवार को एक अधिवक्ता ने बताया कि राजस्व अभिलेखागार से मिलने वाल नकल के लिए वहां पर काम करने वाला एक कथित युवक रवि उससे रुपये की मांग कर रहा है। अधिवक्ता ने इस का बाकायदा वीडियो भी डीएम को दिखाया। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। साथ ही पटल प्रभारी को चेतावनी दी है कि यदि युवक को अभिलेखागार में रखने अथवा उससे काम लेने की पुष्टि होती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...