नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- या नकल शिकायत से नाराज होकर दो छात्रों पर चाकू हमला - एक छात्र की हालत गंभीर, दूसरे को उपचार के बाद छुट्टी मिली नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में 11वीं कक्षा के दो छात्रों पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। यह हमला बुधवार को उस समय हुआ जब दोनों ने परीक्षा के दौरान नकल करने वाले छात्रों का नाम शिक्षक को बताया था। पीड़ित रवि डेढ़ा और प्रिंस डेढ़ा पर आरोपी छात्रों ने स्कूल की छुट्टी के बाद हमला किया। रवि के चेहरे पर चाकू से वार किया गया, जिसमें छह टांके लगे हैं, जबकि प्रिंस के हाथ की नस पर चाकू लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों के अनुसार, पुलिस ने दो आरोपी छात्रों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन वारदात में इस्तेमाल चाकू और स्कूटी अब तक बरामद नहीं हुई है...