नई दिल्ली, मई 4 -- उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों में लगातार बढ़ती मौतों को देखते हुए सरकार ने अब एक बेहद सख्त और जरूरी कदम उठाया है। यूपी सरकार ने पूरे राज्य में नकली हेलमेट के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ दिया है। इस मुहिम का मकसद न केवल नकली और घटिया हेलमेट की बिक्री को रोकना है, बल्कि जनता को BIS प्रमाणित (Bureau of Indian Standards) हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक भी करना है। यह भी पढ़ें- क्रेटा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, जानिए संभावित डिटेल्सक्यों पड़ा नकली हेलमेट पर लगाम लगाना जरूरी? पिछले साल उत्तर प्रदेश में 46,000 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुईं और इनमें 24,000 लोगों की जान चली गई। हैरानी की बात यह है कि इनमें बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन सवार शामिल थे, जो या तो बिना हेलमेट थे या फिर नकली व घटिया क्वॉलिटी वाले हेलमेट ...