नोएडा, अक्टूबर 8 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। खुद को पुराना परिचित बताकर ठग ने फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर पिता-पुत्री के साथ एक लाख 78 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगी की जानकारी होने के बाद बेटी ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 थाने कीपुलिस से की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 100 निवासी नूपुर शुक्ला ने बताया कि उनके पिता विजय कुमार शुक्ला अधिवक्ता हैं। विजय के मोबाइल पर इसी साल 14 जुलाई को अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को उनके क्लाइंट शर्मा का बेटा होने की बात कही। उसने एक केस के संबंध में तीन हजार रुपये भेजने के बारे में जानकारी दी। कुछ ही सेकेंड बाद उसने दोबारा कॉल की और कहा कि गलती से उसने तीन हजार रुपये की जगह 30 हजार रुपये भेज दिए हैं। जल्दबाजी में एक शून्य रकम ट्रांसफर करते ...