लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। नकली सोने के सिक्कों के नाम पर दस लाख की ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरदोई निवासी एक युवक से ठगों ने 10 लाख रुपये की भारी रकम ठग ली। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला हरदोई के थाना पिहानी क्षेत्र के कायमपुर निवासी सुमित कुमार पुत्र रामनाथ ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने खुद को पुराने जमाने के असली सोने के सिक्कों का विक्रेता बताते हुए उसे झांसे में ले लिया। सुमित के अनुसार जुम्मन नाम के व्यक्ति ने बार-बार फोन कर उसे असली सोने के सिक्के बेचने का लालच दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी जुम्मन ने सिक्कों के बदले 10 लाख रुपये की मांग की, जिस पर विश्वास कर सुमित नकदी लेकर मोहम्मदी पहुंचा। वहां से उसे ममरी बुला...