फरीदाबाद, नवम्बर 7 -- फरीदाबाद। नकली सोने के कुण्डल को असली बताकर एक व्यक्ति से ठगी करने और गले का लोकेट व मोबाइल लूटने के मामले में क्राइम ब्रांच एवीटीएस भूपानी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, राहुल कॉलोनी निवासी भानुप्रताप ने शिकायत दी थी कि 11 अक्तूबर को काम पर जाते समय दो युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें सोने के कुण्डल पड़े मिले हैं और सस्ते में बेच देंगे। लालच में आकर भानुप्रताप ने कुण्डल 2500 रुपये में खरीद लिए। उसी दौरान एक युवक ने उसे कुछ सूंघा दिया और उसके गले का लोकेट और मोबाइल फोन निकाल लिया। मामले की जांच के बाद क्राइम ब्रांच एवीटीएस भूपानी की टीम ने आरोपी आफताब निवासी बेसी, मुजफ्फरपुर, बिहार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के स...