बरेली, जुलाई 29 -- आंवला। नगर के एक सर्राफ को सोने की नकली झुमकी गिरवी रखने वाली महिला सहित दो ठगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। सोमवार को एक महिला पक्का कटरा बाजार के एक सर्राफ की दुकान पर आई और एक जोड़ी झुमकी 15 हजार में गिरवी रख गई। बाद में सर्राफ ने चेक कराया, तो वह झुमकीं नकली पाई गईं। सर्राफ ने सीसीटीवी कैमरों से महिला का फोटो निकाला और कैमरों के माध्यम से सर्च करते हुए उन्हें पता लगा कि सरकारी अस्पताल के पास खड़ी कार में वह बैठी और बदायूं की ओर चली गई। मंगलवार को भी वही महिला सरगम रोड पर एक सर्राफ के पास उसी तरह की झुमकी गिरवी रखने आई, लेकिन सूचना फैल जाने से सर्राफ सर्तक थे। उन्होनें महिला की जानकारी संबंधित सर्राफ को दी, उन्होनें अस्पताल के पास कार से महिला और एक पुरुष को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले ...