मैनपुरी, नवम्बर 27 -- गंगापुर खेल मैदान में लगी नुमाइश में नकली सोने की ईंट बेचने की साजिश नाकाम हो गई। पुलिस ने मामले में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया और मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गंगापुर खेल मैदान में तीन युवक सोने की ईंट बेच रहे हैं। शक होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां नकली ईंट बेचने की साजिश रच रहे तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नुमाइश में किसी ज्वैलर्स को झांसे में लेकर नकली सोने की ईंट बेचने की फिराक में थे। आरोपियों ने अपना नाम जयप्रकाश पुत्र राजेंद्र प्रकाश गुप्ता निवासी मालवा ट्रांसपोर्ट गली, बेवर, तरुण प्रताप पुत्र धर्मेंद्र सिंह निवासी ग्राम बेलाहार, रजत चौहान पुत्र सुरेश सिंह चौहान निवासी महेशानंद नगर बताया। पुलिस ने उनके...