फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- आरोपियों से सिमकार्ड, पीली धातु और मोबाइल बरामद व्हाट्सऐप पर ईंटों के फोटो और क्यूआर कोड मिले नूंह। साइबर अपराध थाना नूंह पुलिस की टीम ने नकली सोने की ईंट बेचकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो ठगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन, नकली सोने की ईंट के टुकड़े, हथौड़ी और छैनी सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूंह के तिरवाड़ा गांव निवासी इब्बन और सालाहेड़ी निवासी तौफिक के रूप में हुई है। जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि साइबर अपराध की रोकथाम हेतु साइबर पुलिस की एक टीम घासेड़ा बाईपास पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि इब्बन और तौफिक फर्जी सिमों की मदद से लोगों को सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर ठगी करते ह...