बस्ती, दिसम्बर 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। असली सोना बताकर नकली बेचने वाले गिरोह का संयुक्त पुलिस टीम ने खुलासा किया है। बस्ती में ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने के बाद से पुलिस गिरोह की तलाश में थी। शुक्रवार को परसरामपुर, सोनहा, गौर पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस सेल की मदद से तीनों शातिरों को दबोच लिया। आरोपी मथुरा और राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस लाइन के सभागार में शुक्रवार को एएसपी श्यामकांत ने धरपकड़ का खुलासा किया। बताया कि संयुक्त पुलिस टीम ने तीनों आरोपितों को बेदीपुर नहर पुलिया परसरामपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में सुमेर सिंह निवासी जोनई, थाना जैत, जिला मथुरा, महेंद्र नायक और गोटिया निवासीगण बगडराजपुर, थाना बगडगद तिराया, जिला अलवर, राजस्थान शामिल हैं। ये बड़ी चालाकी से नकली सोने को असली बताकर उसे दुकानदारों को बेच द...