प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आसपुर देवसरा पुलिस ने नकली सोना के जाल में फंसाकर ठगी करने वाले टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से पीली रंग की धातु और जेवर बरामद कर जेल भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्रलाल, सीओ पट्टी मनोज सिंह रघुवंशी ने बुधवार को पुलिस लाइन के सई कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत में गिरोह का खुलासा किया। बताया कि आसपुर देवसरा के अमरगढ़ चौराहे पर मंगलवार को बाइक सवार तीन युवकों ने एक महिला से ठगी की थी। बहन के घर खिचड़ी ले जाने की बात कहते हुए उसे उलझाया और नकली सोने का बिस्किट देकर उसके जेवर ले लिए। एसओ देवसरा विजेन्द्र सिंह बुधवार को अपनी टीम के साथ इलाके के मोलननापुर गांव के मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से पीले रंग की बिस्क...