वाराणसी, अक्टूबर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी दस्तावेज़ और नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से लाखों का लोन लेने में दो शातिर सर्राफ रविवार को शिकंजे में आ गए। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की वाराणसी टीम ने वर्ष 2015 में भदोही में हुई 88 लाख रुपये से अधिक की बैंक धोखाधड़ी के मामले में दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया। इनमें से एक वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र के जद्दूमंडी और जबकि दूसरा चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर रतनपुर का निवासी है। आरोप है कि दोनों ने आभूषणों का फर्जी टेस्टिंग प्रमाण पत्र तैयार किया था। भारतीय स्टेट बैंक की भदोही शाखा से एग्री गोल्ड लोन स्कीम के तहत किसानों को डिमांड लोन, कैश क्रेडिट, ओवर ड्रफ्ट, शार्ट टर्म और लांग टर्म लोन दिया जाता था। आरोपियों ने मिलीभगत कर नकली सोने के आभूषणों और भूमि की फर...