फतेहपुर, जून 3 -- खखरेरु। क्षेत्र में नामचीन ब्रांड की नकली सीमेंट बिक्री का खेल लंबे समय से फल फूल रहा है। पिछले दिनों एक दुकान के बाहर सीमेंट उतारने के लिए खड़े ट्रक को पकड़े जाने के बाद से नकली सीमेंट का राज खुला था और कंपनी के अधिकारियों ने चालक खलासी पर केस दर्ज कराया था। मामले में चालक खलासी पर केस तो दर्ज हुआ था लेकिन सीमेंट बनाने वालों को दबोचने की कार्रवाई सुस्त पड़ी हुई है। सोमवार रात कंपनी के अधिकारियों को जानकारी हुई कि बांदा की ओर से नकली सीमेंट लादकर एक ट्रक किशुनपुर कस्बा में आकर खड़ा हुआ है। जिसे बाद बाद लीगल सेल्स टीम के अधिकारी नीरज मिश्रा व कर्मचारी खखरेरु थाना पहुंच गए। जहा पर टीम ने ट्रक में लदी सीमेंट की बोरियों की जांच पड़ताल करते हुए एक बोरी सीमेंट सेंपल के लिए लेते हुए थाना में शिकायती पत्र दिया था। थाना प्रभारी बच...