लखीसराय, जुलाई 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले के कबैया थाना क्षेत्र से एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने नकली सिगरेट और नवरत्न तेल बनाने वाले एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में सहदेव मोदी के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई ब्रांड की नकली सिगरेट और तेल के सैकड़ों डब्बे बरामद किए गए। साथ ही भारी मात्रा में रॉ मटेरियल, पैकिंग सामग्री, प्रिंटेड लेबल्स और अन्य उपकरण को भी जब्त किया गया। इसके अलावा पुलिस ने मौके से 7 लाख 51 हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं, जो इस अवैध कारोबार की बड़ी कमाई को दर्शाता है। इस मामले में सहदेव मोदी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका बेटा, जो इस अवैध...