मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रांडेड कंपनी का नाम इस्तेमाल कर नकली सामान बेचने के आरोप में जवाहरलाल रोड से एक दुकानदार को पकड़ा गया। साथ ही उसकी दुकान से उस कंपनी के नाम के 445 पीस ब्रश जब्त किए गए हैं। फिलहाल उसे नगर थाने पर पूछताछ की जा रही है। जयपुर से आई कंपनी की टीम ने नगर थाने की पुलिस के सहयोग से शनिवार की दोपहर छापेमारी की। कंपनी के मैनेजर ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए देर शाम को आवेदन दिया है। उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी रही। कंपनी के मैनेजर संदीप तावर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पकड़े गए दुकानदार उनकी कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर शहर में धड़ल्ले से नकली सामान बेच रहे हैं। उसके बाद कंपनी के अधिकारी के निर्देश पर वह शहर पहुंच कर इसका सत्यापन करते हुए नगर थानेदार को पू...