नई दिल्ली, फरवरी 12 -- कार्यालय संवाददाता, नई दिल्ली। वसंत कुंज साउथ इलाके में बदमाशों ने एक महिला को नकली सांप से डराकर जबरन उसकी हीरे की अंगूठी लूट ली। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि वसंत कुंज दक्षिण पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय अनिल और आशीष नाथ के रूप में हुई है। दोनों सपेरा बस्ती, रंगपुरी पहाड़ी के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से महिला की अंगूठी और साधु की पोशाक बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार, 10 फरवरी को वसंत कुंज साउथ थाने को सूचना मिली कि दो आरोपियों ने एक महिला से अंगूठी लूट ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को विष्णु गार्डन निवासी शिकायतकर्ता शिखा मौके पर मिली। पीड़िता ने पुलिस ...