मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर के गरहां थाना क्षेत्र के पटियासा में शुक्रवार को नकली सरसों और रिफाइंड बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। फोरलेन किनारे स्थित फैक्ट्री में एक ब्रांडेड कंपनी की टीम ने छानबीन के बाद सीओ विश्वजीत सिंह व गरहां के एसआई विजयकांत सिंह की अगुवाई में इस फैक्ट्री पर रेड मारी गई। टीम के आने की भनक लगते ही सभी कर्मी गेट में ताला जड़कर फरार हो गए। टीम ने बाहर के एक कमरे में रखे ब्रांडेड कंपनी के डब्बे व रैपर बनाने के डाई जब्त किए। गेट के अंदर झांकने पर एक बड़ा टैंकर दिखाई दिया। टीम ने आशंका जताई है कि इसमें जले हुए मोबिल भी हो सकते हैं। इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और इसके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है। फरार फैक्ट्री कर्मियों की तलाश जारी है और पुलिस दबिश दे रही है। सीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि रात होने के ...