बागपत, मई 4 -- भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से अभद्रता को लेकर मुजफ्फरनगर में आयोजित पंचायत में रवाना होने के दौरान भाकियू जिला अध्यक्ष ने नकली संगठनों को सबक सिखाने का अल्टीमेटम दिया है। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने मुजफ्फरनगर महापंचायत में जाने से पहले बागपत के राष्ट्र वंदना चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष ने कहा, हम नकली संगठनों को चुन-चुनकर समाप्त करेंगे। कहा कि किसान की देशभक्ति पर इन नकली व सरकार द्वारा पोषित संगठनों द्वारा सवाल उठाये जा रहे हैं। इस मौके पर जिला प्रभारी विनोद चौधरी, हिम्मत सिंह, इंद्रपाल, शिवदत्त शर्मा आदि मौजूद रहे। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...