धनबाद, जून 7 -- पूर्व टुंडी, प्रतिनिधि मिलावटी शराब बनाने वाले गिरोह का एक सदस्य गुरुवार को पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के पोखरिया मोड़ पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबकि मास्टरमाइंड सहित तीन अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक स्कार्पियो और एक थार पर लदी शराब और मिलावटी शराब बनाने में प्रयुक्त शराब की बोतल के 15 सौ ढक्कन, स्टीकर व स्प्रीट आदि जब्त किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि निरसा जोगीतोपा निवासी शराब तस्कर विकास साहनी एक काले रंग की थार और एक स्कार्पियो में अवैध शराब और मिलावटी शराब बनाने का स्प्रीट व अन्य सामान लेकर जामताड़ा जा रहा है। सूचना पर पूर्वी टुंडी पुलिस ने सड़क पर चेकिंग लगा कर दोनों वाहनों को पकड़ा। स्कार्पियो में बैठा दो आदमी और थार में ड्राइवर के बगल में बैठा विकास साहनी पुलिस को देखकर भागने लगा जबकि थ...