जमशेदपुर, अगस्त 20 -- जमशेदपुर।बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुड़लुंग में पकड़ी गई नकली शराब फैक्ट्री मामले में आबकारी विभाग ने फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की है। इस मिनी फैक्ट्री का संचालन करने वाले जितेंद्र और कल्लू छापेमारी के दौरान मौके से भाग निकले थे। विभाग ने आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि हुड़लुंग में लंबे समय से अवैध तरीके से नकली शराब का धंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर गठित टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकली शराब, स्प्रिट, कैरमेल, खाली बोतलें, ढक्कन और नकली स्टीकर बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री से जब्त की गई सामग्री को कार्यालय लाया गया है। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि स्थानीय स्तर पर बड़ी मात्रा में नक...