सीवान, दिसम्बर 29 -- बड़हरिया। थाना क्षेत्र के मुख्यालय बाजार स्थित एक मार्केट में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में की गई है। शनिवार की शाम करीब 3 बजे अपर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, एसआई हारून रशीद खान, एएसआई अभिषेक कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने एक कमरे से शराब बरामद की। बरामद 8 पीएम 180 एमएल व्हिस्की के 70 पीस, इनपर न तो बैच नंबर अंकित था और नहीं निर्माण तिथि ही अंकित मिली। इसके अलावा होम्योपैथिक दवा 30 सी 450 एमएल के 2 पीस, इसका भी बैच नंबर स्पष्ट नहीं था। तीन लीटर की प्लास्टिक बोतल में करीब 2 लीटर लाल-भूरे रंग का संदिग्ध तरल पदार्थ, खाली पाउच 61 पीस, इलेक्ट्रिक सीलर मशीन...