मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में नकली विदेशी शराब बनाने के लिए रांची से रामगढ़ होते हुए स्प्रिट की खेप सप्लाई की जा रही है। रांची के खादगढ़ा स्थित बस स्टैंड में सक्रिय एजेंट बस चालकों के जरिये स्प्रिट की खेप भेजते हैं, जिसे बस का चालक बैरिया में स्थानीय धंधेबाजों को सौंपता है। बुधवार को रांची से मुजफ्फरपुर पहुंची जानकी रथ बस से पुलिस ने 50 लीटर वाले चार बड़े गैलन से 168 लीटर स्प्रिट जब्त की। पुलिस ने बस के चालक, उपचालक व स्थानीय धंधबाज को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को चकमा देकर एक स्थानीय धंधेबाज फरार हो गया। हालांकि, गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद रांची के सप्लायर से लेकर एजेंट और स्थानीय धंधेबाज चिह्नित किए गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है। बस की डिक्की से बोरे में मिल...