बिजनौर, जून 28 -- हल्दौर। आबकारी विभाग ने थाना हल्दौर क्षेत्र के झालू स्थित एक कंपोजिट शराब की दुकान पर शुक्रवार रात में छापामारी की। इसके बाद पास के मकान से बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से दो सेल्समैनों को हिरासत में लिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। नकली शराब के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। इस दौरान आबकारी निरीक्षक हरिनारायण सिंह,आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, अतुल कुमार राय, दिवेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...