हजारीबाग, जुलाई 7 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। गोरहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए बड़ी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, कच्चा स्प्रिट, बोतल, रैपर, शीशी सील करने वाला उपकरण को बरामद और एक नकली शराब के सरगना महेश नायक उर्फ अशोक साव को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी और थानाप्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नदियापार बंडासिंघा के आगे जंगल स्थित तुलसी दास के घर में छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री को पकड़ा है। रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल, 8 पीएम, इंपीरियल ब्लू, आफ्टर डार्क, झारखंड सरकार का शराब के शीशी पर लगने वाले लोगो का स्टीकर, यूपी सरकार का लोगो का स्टीकर, आठ कार्टून नकली शराब, 120 लीटर कच्चा स्प्रिट समेत एक बोरा आफ्टर डार्क का खाली शीशी, विभिन्न ब्रांड का शीशी कॉग, बोतल सील करने का मशीन ...