जामताड़ा, मार्च 20 -- नकली विदेशी शराब कारोबार के आरोपी दिनू दत्ता की अग्रिम जमानत खारिज जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला जज तृतीया अजय कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में बुधवार को बिंदापाथर थाना क्षेत्रन्तर्गत धोबना गांव में संचालित अवैध विदेशी शराब निर्माण करने वाली फैक्ट्री के संचालन के आरोपी दिनू दत्ता की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। न्यायालय ने आरोपी के अग्रित जमानत याचिका को खारिज कर दिया। विदित हो कि दिनू दत्ता नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत लोकनियां गांव का निवासी है। जिसके विरूद्ध बिंदापाथर थाना कांड संख्या- 48/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है। यह घटना 23 जून 2024 की बताई गई है। पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बिंदापाथर थाना क्षेत्रन्तर्गत धोबना गांव में छापेमारी की गई थी। इस दरम्यान नकली शराब कारोबार के आरोप में तीन की गिरफ्तारी हुई थी...