अररिया, नवम्बर 25 -- अररिया, निज संवाददाता रणवीर कुमार नाम का युवक पुलिस में नौकरी करने का सपना देखता था। उसने सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पद के लिए परीक्षा दी पर फेल हो गया। इसके बाद झेंप मिटाने और सभी पर रौब जमाने के लिए झूठ का सहारा लिया। परिवार को बताया कि वह पास हो गया है। इतना ही नहीं, उसने अपनी गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगा लिया। पुलिस की वर्दी सिलवाई, पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड बनवाया और नकली पिस्तौल भी रख ली। इलाके में खुद को सब इंस्पेक्टर बताना शुरू कर दिया। आम लोगों को अपना शिकार बनाता था फर्जी दारोगा : फर्जी सब इंस्पेक्टर रणवीर कुमार आम लोगों को अपना शिकार बनाता था। पुलिस ऑफिस और थाने में जब फरियादी पहुंचते थे तो उनसे वह संपर्क करता था और फिर उनका काम करने का झांसा देकर उसे रुपए की उगाही करता था। उसके इस झूठे खेल की पोल तब खुली, जब स...