देवघर, सितम्बर 21 -- मधुपुर। नकली लॉटरी टिकट खपाने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद पाथरोल पुलिस ने तीन नामजद और चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पश्चिम बंगाल भेजे जा रहे नौ बोरी लॉटरी टिकट और नकली लॉटरी टिकट छापने वाले उपकरण और सामग्री बरामदगी मामले में पुलिस ने सिरसिया गांव निवासी जलालुद्दीन शेख और ताजिम शेख को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। जब्त की लॉटरी टिकट की कीमत लाखों में आंकी गयी है। बताते चलें कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को मधुपुर से सारठ जा रही यात्री बस बारा- बहादुर गांव के पास रोककर जांच की। नौ बोरी में लॉटरी टिकट बरामद किया। बस चालक व उपचालक से पूछताछ के बाद लॉटरी टिकट चढ़ाने वाले दो ठेला मजदूर जलालुद्दीन शेख और ताजिम शेख को हिरासत में लिया। पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर पाथरो...