सिमडेगा, सितम्बर 24 -- सिमडेगा, छोटू बड़ाईक। देशभक्ति का जुनून जब सिर चढ़कर बोलता है, तो नक़ली वर्दी और लकड़ी की रायफल भी असली जंग का अहसास कराती है। सेना बहाली की तैयारी कर रहे बानो के युवाओं का फौजी तेवर देख वहां मौजूद लोगों के दिलों में देशभक्ति की लहर दौड़ गई। इन युवाओं ने हाथों में नकली रायफल लिए एवं नकली वर्दी पहन कर पूरे जोश के साथ सेना के युद्ध का पराक्रम दिखाया। इनमें युवतियों की संख्या अधिक थी। रवि साहनी और अविनाश साहू के नेतृत्व में युवाओं की टोली जब बानो स्थित मैदान में एक जैसी सेना की नकली वर्दी पहनकर, कंधों पर नकली रायफल थामे कदम से कदम मिलाकर निकली। तो ऐसा प्रतीत हुआ मानो कोई फौजी दस्ता रणभूमि की ओर बढ़ रहा हो। उनकी चाल में अनुशासन था। आंखों में चमक थी और दिलों में देश के लिए कुछ कर दिखाने का जोश साफ झलक रहा था। यह महज़ एक ...