मेरठ, जुलाई 1 -- हापुड़ में इफको कंपनी के डीएपी के खाली बैग समेत नामी कंपनियों के यूरिया बैग और पेस्टीसाइड बैग में भरकर नकली माल की सप्लाई का धंधा किया जा रहा था। इसी सूचना पर 26 जून को दबिश देकर हापुड़ सिटी और हापुड़ देहात में दो जगह पर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। दोनों थानों पर आरोपियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इसी मामले में अब डीआईजी मेरठ रेंज ने हापुड़ एसपी को पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी बनाने का आदेश दिया है। इस एसआईटी में सीओ, प्रशासनिक अधिकारी समेत कृषि विभाग के अफसरों को भी रखा जाएगा, साथ ही पूरे गिरोह के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। संजय कुमार कुछ कंपनी के लिए काम करते हैं और उनके बाजार में नकली माल की धरपकड़ कराते है। संजय कुमार ने हापुड़ एसपी को एक शिकायत करते हुए बताया कि हापुड़ में...