संभल, अप्रैल 18 -- नकली मोबिल नामचीन कंपनी के डिब्बों में भरकर बेचने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों की तहरीर पर अलग-अलग दो एफआइआर दर्ज की हैं। मैसर्स कैस्टोल कंपनी की ओर से नामित ऑपरेशन मैनेजर सतीश चंद्र निवासी सी-31 कन्शलटेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली 1/6 कालका जी एक्सटेन्टन नई दिल्ली ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सूचना मिली थी कि मोहल्ला बंबा रोड पर आशीष वार्ष्णेय मकान में कैस्ट्रोल कंपनी का नकली लेबिल लगाकर नकली माल तैयार कर बोतलों में भरकर जालसाजी करते हुए कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है। गोदाम पर निरीक्षण के दौरान दो गाड़ियों में अलग-अलग कंपनी व कैस्ट्रोल कंपनी के डिब्बे भरे थे। इसके अलावा गोदाम में भरने व पैक करने की मशीन समेत नकली तेल से भरे व खाली डम रखे हैं। वहीं दूसरी तहरीर ही...