बलिया, मई 25 -- बलिया। एक कम्पनी की जांच टीम ने भरौली में संचालित दो दुकानों से करीब 87 पीस नकली मोबिल बरामद किया है। इस मामले में जांच अधिकारी की तहरीर पर नरही पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अमेठी जनपद के शिवरतगंज थाना क्षेत्र के पन्हौना सिंहपुर निवासी विनय कुमार का कहना है कि मोबिल बनाने वाली कम्पनी में आपरेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। उनका कहना है कि भरौली गोलम्बर के गाजीपुर रोड पर स्थित पवन राय की दुकान की जांच में 80 पीस तथा कैथवली निवासी परवेज की दुकान की जांच सात पीस नकली मोबिल बरामद हुआ। उनकी तहरीर पर नरही पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...