संभल, अप्रैल 19 -- पुलिस ने शुक्रवार को बहजोई और बनियाठेर थाना क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली दो फैक्ट्री पर छापेमारी की। पुलिस को मौके से नकली मोबिल ऑयल से भरा एक ड्रम, दो आधे ड्रम और तीन गाड़ियां, एक लैपटॉप व एक मोबाइल समेत नामी कंपनियों के रैपर, डिब्बा व केन, पैकिंग मशीन, ऑयल निकालने की मशीन व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बहजोई व बनियाठेर थाना क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल तैयार कर नामी कंपनियों के डिब्बों व केन में भरकर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा है। सूचना पर बहजोई पुलिस ने मोहल्ला बंबा रोड पर एक मकान में छापेमारी कर बहजोई निवासी संचालक आशीष वार्ष्णेय तथा ब...