नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। करोल बाग पुलिस ने नकली मोबाइल फोन बनाने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग बीदनपुर स्थित एक चार मंजिला इमारत के चौथे तल पर अवैध मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट संचालित कर रहे थे। डीसीपी निधिन वाल्सन के अनुसार, छापेमारी में 1826 मोबाइल फोन, आईएमईआई बदलने के लिए इस्तेमाल होने वाला विशेष सॉफ्टवेयर, लैपटॉप, स्कैनर, लेबल, और मोबाइल फोन के हजारों कलपुर्जे बरामद किए गए। आरोपी पुराने मोबाइल फोन के मदरबोर्ड और पार्ट्स का उपयोग कर नकली मोबाइल तैयार करते थे, जबकि नई बॉडी चीन से मंगाई जाती थी। ट्रैकिंग से बचने के लिए आरोपी मोबाइल की आईएमईआई संख्या बदलकर उन्हें स्थानीय बाजारों में बेच देते थे। आरोपियों में ककरोला निवासी 45 वर्षीय अशोक कुमार (यूनिट का म...