नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- देशभर में दिवाली का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। रोशनी और खुशियों के इस पर्व को मनाने के लिए लोग घर आए मेहमानों का मुंह मीठा खिलाकर करते हैं। वहीं मीठे से परहेज करने वाले लोगों को दिवाली के उपहार में लोग ड्राईफ्रूट देना पसंद करते हैं। सूखे मेवे टेस्टी होने के साथ सेहत के लिहाज से भी काफी अच्छे माने जाते हैं। लेकिन त्योहारी सीजन शुरू होते ही मिलावट खोर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए मेवों में भी मिलावट करना शुरू कर देते हैं। यही वो मौका होता है जब बाजार में नकली मेवे धड़ल्ले से बिक रहे होते हैं। नकली मेवे सिर्फ पैसों का ही नुकसान नहीं करते हैं बल्कि सेहत को भी गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं। बता दें, नकली ड्राई फ्रूट्स अक्सर रासायनिक रंग, तेल या सस्ते विकल्पों से बनाए जाते हैं, जो कैंसर या पाचन समस्याओं का कारण...