बलिया, अगस्त 7 -- पूर। भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन नौ अगस्त यानि कल शनिवार को है। लेकिन त्योहार पर मिठाई की मांग को देखते हुए नकली मिठाइयों का धंधा करने वालों की खूब चांदी कट रही है। शहरों से होते हुए इनकी पैठ अब गांवों की चट्टी चौराहों से लेकर गलियों चौबारों तक हो गई है। स्थिति यह है कि गांवो की चट्टी चौराहों पर स्थित चाय पान की दुकानों यहां तक की किरानों की दुकाने भी नकली खोआ छेना से बनी मिठाइयों से पट गई है। ऊपर से देखने पर यह मिठाईयां असली मिठाइयों से ज्यादा खूबसूरत और लजीज दिखाई देती हैं लेकिन इनकी हकीकत कुछ और है। भोले भाले ग्रामीण इन मिठाइयों से होने वाले दुष्परिणाम से अंजान रहते हैं। प्रबुद्धजनों ने स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य विभाग से गांवों की बाजारों में बिकने वाली नकली मिठाइयों की जांच कर रोक लगाने की मांग की ह...