वाराणसी, अगस्त 6 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मंगलवार को नकली माल बचने के संदेह पर गोलादीनानाथ में दो दुकानों में छापेमारी की। यहां ब्रांडेड कंपनी के नाम से बिक रहे नारियल बुरादे का सैंपल लिया। दोनों दुकानदारों को बिल मांगा गया। साथ ही सैंपल को जांच के लिए भी भेजा गया है। कंपनी की मैनेजर मेघा अवस्थी ने लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में शिकायत की थी। बताया कि बनारस में उनकी ब्रांड के नाम पर अवैध तरीके से नारियल बुरादा तैयार किया जा रहा है। इसका भंडार और बिक्री भी हो रही है। वहां के आयुक्त ने वाराणसी के सहायक आयुक्त (खाद्य) राजेंद्र सिंह को पत्र लिखा। इसके बाद उन्होंने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित के नेतृत्व में टीम गठितकर जांच को भेजा। मंगलवार को कंपनी के प्रतिनिधि कव...