लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 27 -- मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम सुआबोझ निवासी किसान ओम प्रकाश राठौर की मटर की पूरी फसल नकली बीज के कारण बर्बाद हो गई। किसान का कहना है कि उसने यह बीज गोला स्थित बीज भंडार से खरीदा था, लेकिन बोआई के बाद खेत में बीज का जमाव नहीं हो सका, जिससे पूरी फसल नष्ट हो गई। पीड़ित किसान का कहना है कि बीज खरीदने के दौरान उन्हें गुणवत्ता का भरोसा दिलाया गया था। बीज के खराब होने की शिकायत लेकर जब किसान विक्रेता के पास पहुंचा और मुआवजे की मांग की, तो बीज भंडार के संचालक ने मुआवजा देने से साफ इनकार कर दिया। किसान के पास बीज खरीद से संबंधित पक्का बिल और ऑनलाइन भुगतान का रिकॉर्ड मौजूद है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बीज उसी दुकान से खरीदा गया था। इसके बावजूद विक्रेता द्वारा जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना किसानों के प्रति लापरवाही को दर्...